अल्मोड़ा। लोकसभा चुनाव ड्यूटी में लगे वाहनों की वजह से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। चुनाव के लिए रोडवेज, केमू और टैक्ïिसयों को लगाया गया है जिससे सडक़ों से वाहन गायब हैं और यात्रियों की दिक्ïकतें बढ़ गई हैं। यात्रियों को वाहनों की तलाश में टैक्सी स्टैंड, केमू स्टेशन और रोडवेज स्टेशन पर वाहनों को ढूंढते और भटकते देखा गया।
परिवहन विभाग के पास परमिट जमा होने से टैक्ïिसयों का संचालन नहीं हो पा रहा है। वहीं रोडवेज और केमू की बसों को को भी चुनाव ड्यूटी लगा दिया गया है। ऐसे में सडक़ों पर यात्रियों के लिए वाहनों की किल्लत हो गई है। रविवार को टैक्सी और बसों के सडक़ों से गायब रहने से यात्रियों को खासी दिक्ïकतें हुई। लोकसभा चुनाव के लिए रोडवेज की 23, केमू की 45 बसें और 322 टैक्सी वाहनों को लगाया गया है। ऐसे में सडक़ों से भारी मात्रा में वाहन गायब हैं जिससे यात्रियों का सफर काफी कठिन हो गया है। बस नहीं मिल पाने और टैक्ïिसयों का सीमित संचालन की वजह से यात्री परेशान दिखे और कई यात्रियों को टैक्सी न मिलने से मायूस होकर लौटना पड़ा।