Report ring desk
चमोली। उत्तराखंड का एक और लाल देश के लिए शहीद हो गया। वह चमोली जिले के रहने वाले थे।
जानकारी के मुताबिक श्रीनगर.लेह हाईवे पर हादसे में नौवीं गढ़वाल राइफल में तैनात जवान बाघ सिंह शहीद हो गए। बाघ सिंह ग्राम कांडे तहसील थराली के रहने वाले थे। शहीद होने की सूचना के बाद से गांव में शोक व्याप्त है। वहीं परिजनों को रो रोकर बुरा हाल है।


Leave a Comment