Report ring desk
देहरादून। कोरोना महामारी के कारण पठन-पाठन में आये गतिरोध को देखते हुए उत्त्तराखण्ड के स्कूली पाठ्यक्रम में 30 फीसदी की कटौती का शासनादेश जारी कर दिया है।
शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि कोविड-19 महामारी से पैदा हुई परिस्थितियों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।
![उत्त्तराखण्ड के स्कूली पाठ्यक्रम में 30 फीसदी की कटौती, शासनादेश जारी 6 Hosting sale](https://devbhoomidarshan.in/wp-content/uploads/2025/01/280120250645.avif)
आदेश में कहा गया है कि विद्यालय शिक्षा विभाग के तहत चलने वाले सरकारी, अशासकीय सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त अशासकीय विद्यालयों में शैक्षिक सत्र 2020-21 के लिए पुनर्गठित पाठ्यक्रम को लागू किया जाएगा।
आदेश में कहा गया है कि कक्षा एक से आठवीं तक एनसीईआरटी द्वारा तैयार सीखने के परिणाम एवं वैकल्पिक अकादमिक कैलेंडर को ही राज्य में लागू किया जाएगा।
कक्षा 9 से 12 तक उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद रामनगर द्वारा तैयार पुनर्गठित पाठ्यक्रम को लागू किया जाएगा।
शैक्षिक सत्र 202-.21 के लिए गृह एवं बोर्ड परीक्षाओं के लिए इसी पाठ्यक्रम के आधार पर परीक्षाएं आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही पूर्व निर्धारित पाठ्यक्रम में की गई कटौती से संदर्भित प्रसंगों को छात्रों को पढ़ाया जाएगा ताकि छात्र छात्राएं विषय का अधिकतम ज्ञान प्राप्त कर सकें।
![उत्त्तराखण्ड के स्कूली पाठ्यक्रम में 30 फीसदी की कटौती, शासनादेश जारी 7 Follow us on Google News](http://reportring.com/wp-content/uploads/2024/02/google-news-icons.png)
![उत्त्तराखण्ड के स्कूली पाठ्यक्रम में 30 फीसदी की कटौती, शासनादेश जारी 8 Follow us on WhatsApp Channel](https://reportring.com/wp-content/uploads/2024/06/whatsapp-channel-icon.png)