Uttarakhand DIPR
PM

उत्तराखण्ड विकास की नई ऊंचाई पर पहुंचे, आप लोगों का जीवन आसान हो: पीएम

खबर शेयर करें
– 4200 करोड़ रुपए की विकास योजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास
– जागेश्वर धाम में की पूजा अर्चना

अल्मोड़ा, पिथौरागढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री ने पिथौरागढ़ में उन्होंने लगभग 4200 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उदïघाटन, लोकार्पण और शिलान्यास किया।

पिथौरागढ़ में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड विकास की नई ऊंचाई पर पहुंचे, आप लोगों का जीवन आसान हो इसके लिए हमारी सरकार पूरी ईमानदारी से, पूरे समर्पण भाव से और एक ही लक्ष्य लेकर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि अभी यहां 4 हज़ार करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है। मैं आप सभी को इन परियोजनाओं के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि हाल ही में देश ने लोकसभा और विधानसभा में 33 प्रतिशत सीटें आरक्षित करने का ऐतिहासिक फैसला लिया है। दशकों से लंबित ये काम आपका भाई और आपका बेटा कर पाया है। उस समय में भी यहां की बहनों ने बहुत सारी चि_ियां भेजीं।

जागेश्वर धाम में की पूजा-अर्चना

दोपहर 12:10 बजे पीएम हेलीकाप्टर से जागनाथ इंटर कालेज शौकियाथल पहुंचे। पीएम सड़क मार्ग होते हुए जागेश्वर के लिए रवाना हुए। इस दौरान पनुवानौला तिराहे के पास स्थानीय लोगों ने पीएम का स्वागत किया और जयकारे के नारे लगाए।

Hosting sale

PM 1

जागेश्वर धाम जाते समय पीएम ने अपनी कार से बाहर आकर लोगों की ओर हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। इसके बाद पीएम जागेश्वर मंदिर के लिए रवाना हुए। प्रधानमंत्री ने जागेश्वर धाम मंदिरों में विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर भगवान जागनाथ का आशीर्वाद लिया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पीएम को बागम्बर वस्त्र ओढ़ाकर उनका स्वागत किया। मंदिर में 11 पंडितों ने पीएम का स्वस्तिवाचन किया। पीएम ने जागेश्वर धाम में हनुमान मंदिर, महामृत्युंजय मंदिर में भी संकल्प और साधना की। यहां उनके साथ सीएम पुष्कर सिंह धामी, सांसद अजय टम्टा सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top