Report ring desk
हल्द्वानी। यदि आप पहाड़ जाने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। मंगलवार (आज) से आठ नवंबर तक रानीबाग-भीमताल मार्ग सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक यातायात के लिए पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया है। प्रशासन ने यह निर्णय रानीबाग में नये पुल निर्माण कार्य को सुचारु चलाने के लिए लिया है। इससे पहले प्रशासन ने इस मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई थी।
यहां बता दें कि रानीबाग में पुराने पुल के बगल में नये पुल का निर्माण हो रहा है। निर्माण कार्य को सुचारु चलाने के लिए हल्द्वानी से भवाली की ओर जाने वाले और भवाली-पदमपुरी से हल्द्वानी की ओर आने वाले वाहनों को आठ नवंबर तक प्रतिबंधित किया गया है। इस अवधि में वाहन ज्योलीकोट से होकर गुजरेंगे।

