नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में कई महत्वाकांक्षी योजनाओं को कैबिनेट में मंजूरी दे दी है। बैठक में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना और अन्य कल्याणकारी योजनाओं को दिसम्बर 2028 तक बढ़ा दिया है। केन्द्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि अगले चार साल तक यानि 2028 सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत फ्री अनाज मिलता रहेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में ये फैसला लिया गया है। इस योजना के तहत गरीबों को हर महीने पांच किलो राशन मुफ्त दिया जाता है।
कैबिनेट में पीएमजीकेएवाई योजना को एक जनवरी 2024 से अगले पांच वर्षों के लिए बढ़ाने का फैसला किया है। कोरोना काल में लॉकडाउन से प्रभावित गरीबों की मदद के लिए इस योजना को शुरू किया गया था। सरकार की घोषणा से देश के 80 करोड़ लोगों को फायदा होगा। चुनाव से पहले सरकार ने कहा था कि अगले पांच सालों तक फ्र्री योजना का लाभ मिलता रहेगा। हरियाणा चुनाव में जीत हांसिल करने के बाद केन्द्र सरकार ने एक बार फिर आधिकारिक रूप से घोषणा की है कि 2028 तक फ्री अनाज की सुविधा गरीबों को मिलती रहेगी। देश में लगभग 80 करोड़ उपभोक्ता फ्री राशन का लाभ मिल रहा है। लेकिन इसके बावजूद भी योजना में कई तरह के फर्जीवाडा सामने आ रहा है।