Report ring desk
बाजपुर। बाजपुर में रविवार देर रात बाइक व कार की भिड़ंत में मामा और भांजे की मौत हो गई। जबकि हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है ।
रविवार की शाम नेशनल हाईवे पर मदर इंडिया स्कूल के पास गांव की तरफ क्रास कर रही कार व केलाखेड़ा की ओर से आ रही बाइक में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार इमरान 20 वर्ष पुत्र फिरासत, अरहान 03 वर्ष की उपचार के दौरान मौत हो गयी। वहीं रिजवाना 22 वर्ष, नूर 04 वर्ष पुत्री ईजा व मेहबूब अली बुरी तरह घायल हो गए। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

नगर पंचायत केलाखेडा निवासी इमरान अपनी बहन रिजवाना व उसके बच्चों को मायके से ससुराल दोराहा छोड़ने जा रहा था कि हाईवे पर आर्सल पार्सल गांव की तरफ मुड़ रही कार ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में बाइक पर सवार सभी लोग सड़क पर जा गिरे और लहूलुहान हो गए। आसपास के लोगों ने तत्काल 108 एंबुलेंस से उन्हें सीएचसी बाजपुर भेजा, जहां एक बच्चे सहित दो की मौत हो गयी।
हादसे के बाद चालक कार समेत फरार हो गया। पुलिस ने शवों का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

