Uttarakhand DIPR
UKD

भू कानून और मूल निवास को लेकर यूकेडी की 24 को तांडव रैली

– परेड ग्राउंड से मुख्यमंत्री आवास तक निकाली जाएगी रैली, सीएम आवास का होगा घेराव

नई दिल्ली। उत्तराण्ड में सशक्त भू-कानून और मूल निवास को लेकर उत्तराखण्ड क्रांति दल (यूकेडी) 24 अक्टूबर को राजधानी देहरादून में तांडव रैली निकालेगी। राजधानी देहरादून के परेड ग्राउंड से मुख्यमंत्री आवास तक निकाली जाने वाली इस रैली के लिए यूकेडी ने कमर कस ली है। यूकेडी के अध्यक्ष पूरण सिंह कठैत और दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष कैलाश थपलियाल ने तांडव रैली में अधिक से अधिक लोगों से भाग लेने की अपील करते हुए दिल्ली में रह रहे उत्तराखण्ड के लोगों से बढ़चढक़र भाग लेकर रैली को सफल बनाने आह्वान किया है।

यूकेडी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष कैलाश थपलियाल ने बताया कि उत्तराखण्ड में सशक्त भू कानून और मूल निवास के मुद्दों को लेकर राजधानी देहरादून में 24 अक्टूबर को विशाल तांडव रैली निकाली जाएगी और मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जाएगा। थललियाल नेे दिल्ली में रह रहे उत्तराखण्ड के प्रवासियों से बढ़ चढक़र भाग लेने की अपील की है।

थपलियाल ने कहा कि उत्तराखंड एकमात्र ऐसा हिमालयी राज्य है, जहां राज्य के बाहर के लोग पर्वतीय क्षेत्रों की कृषि भूमि, गैर-कृषि उद्देश्यों के लिए खरीद सकते हैं। वर्ष 2000 में राज्य बनने के बाद भूमि से जुड़े कानून में कई बदलाव किए गए हैं और उद्योगों का हवाला देकर भू खरीद प्रक्रिया को आसान बनाया गया है। सशक्त भू कानून नहीं होने की वजह से राज्य की जमीन को राज्य से बाहर के लोग बड़े पैमाने पर खरीद रहे हैं और राज्य के संसाधनों पर बाहरी लोग हावी हो रहे हैं, जबकि यहां के मूल निवासी और भूमिधर भूमिहीन होते जा रहे हैं। इसका असर पर्वतीय राज्य की संस्कृति, परंपरा, अस्मिता और पहचान पर पड़ रहा है। इसलिए राज्य में सशक्त भू कानून और मूल निवास बहुत जरूरी है।

यूकेडी की प्रमुख मांगें

– उत्तराखण्ड में मूल निवास प्रमाण पत्र अनिवार्य करो तथा मूल निवास का आधार वर्ष 1950 घोषित किया जाए।
– एक राज्य एक कानून के तहत हरिद्वार व उद्यम सिंह नगर में भी मूल निवास प्रमाण पत्र की अनिवार्यता हेतु विधेयक लाओ
– अन्य हिमालयी राज्यों की भांति उत्तराखण्ड में भी अनुच्छेद 371 के तहत सशक्त भू कानून लागू हो
– उत्तर प्रदेश के कब्जे से उत्तराखण्ड की परिसम्पत्तियां अविलंब वापस दिलाओ।

140820240458 1
Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top