Report ring desk
जसपुर। तुमड़िया डैम में नहाने गए दो छात्रों की नहर में डूबने से मौत हो गई। दोनों छात्रों के शवों को नहर से निकाला गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।
जसपुर के ग्राम बढ़ियोवाला निवासी लवप्रीत सिंह (16) वर्ष पुत्र निर्मल सिंह मारिया स्कूल में कक्षा 10 का छात्र था, जबकि उसका दोस्त रानीनंगला निवासी लवजीत सिंह (17) पुत्र हरदीप सिंह थाना रेहड़ बिजनौर के खालसा एकेडमी में कक्षा दस में पढ़ता था। लवप्रीत सोमवार को अपने दोस्त के साथ प्रवेश पत्र लेने स्कूल गया था। वहां से प्रवेश पत्र लेने के बाद दोनों छात्र सुबह करीब दस बजे दो छात्राओं व तीन अन्य मित्रों के साथ तुमड़िया डैम घूमने गए थे। डैम से निकल रही नहर में पांचों छात्र नहाने चले गए जबकि उनके साथ गईं दोनों छात्राएं नहर किनारे पर बैठी थी। अचानक लवप्रीत सिंह नहर के गहरे पानी में चला गया। उसे पकड़ने के प्रयास में लवजीत सिंह भी आगे बढ़ गया। दोनों छात्र गहरे पानी में डूब गए।

यह देखकर नहर में नहा रहे साथी छात्र घबरा गए और उन्होंने दौड़कर पास स्थित दुकान पर पहुंचकर मदद की गुहार लगाई। दुकानदार के पुत्र ने डूब रहे छात्रों को नहर से बाहर निकालने का प्रयास किया, किंतु वह सफल नहीं हो सका। उसके बाद ग्रामीण मौके पर जुट गए। उन्होंने दोनों छात्रों को निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

