पिथौरागढ़ । पिथौरागढ़ जिले में शुक्रवार रात एक ऑल्टो कार गहरी खाई में गिर गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया।
हादसा रात करीब 11 बजे जिला मुख्यालय पिथौरागढ़ से 25 किलोमीटर दूर रिण -बिछुल के समीप हुआ । कार में तीन लोग सवार थे। हादसा इतना भयावह था की तीनों लोग कार से छिटक कर दूर दूर गिर गए।
हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। आसपास के ग्रामीणों की सूचना पर थल थाने से पुलिस टीम मौके पर पहुंची और तलाश शुरू की । रात को टीम को रेस्क्यू के दौरान बेहोशी की हालत में एक घायल व्यक्ति मिला। घायल की पहचान जीआईसी पिथौरागढ़ निवासी सुंदर पुत्र नरोत्तम प्रसाद के रूप में हुई।
पुलिस ने सुबह घायल के परिजनों से बात की तो तब पता चला की सुंदर के साथ तीन लोग और थे जो पिथौरागढ़ से थल की ओर गए थे। परिजनों ने बताया कि देवलथल में एक तो व्यक्ति उतर गया था, जबकि उसके बाद गाड़ी में सुंदर समेत तीन लोग वापस लौट रहे थे।
अन्य दो लोगों के वाहन में होने की जानकारी मिलने पर सुबह पुलिस दोबारा घटनास्थल पर पहुंची दोबारा रेस्क्यू किया गया, जिसमें खाई से दो शव बरामद हुए। दोनों मृतक पिथौरागढ़ के बताए जा रहे हैं। जिनकी पहचान पिथौरागढ़ निवासी हयात सिंह(36),संजय कुमार (32) के रूप में हुई है।







Leave a Comment