Report ring desk
हल्द्वानी। बनभूलपुरा पुलिस ने उत्तर प्रदेश के बरेली डिपो के रोडवेज परिचालक समेत दो तस्करों को नशीले इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया है। परिचालक को रिच्छा गांव निवासी एक व्यक्ति ने इंजेक्शन दिए थे। पुलिस ने बस सीज कर दोनों आरोपितों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।
बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने बताया कि रविवार को इंदिरानगर चेक पोस्ट गौला बाईपास रोड पर एक युवक को 20 नशीले इंजेक्शन के साथ पकड़ा गया। आरोपी काबूल का बगीचा बनभलूपुरा निवासी दानिया उर्फ मंत्र है। आरोपी ने बताया कि इंजेक्शन शहादत नगर बरेली निवासी व रोडवेज बस परिचालक रंजीत कुमार से लिए हैं। पुलिस ने पीछा कर बस को पकड़ लिया।
थानाध्यक्ष भाकुनी के अनुसार, आरोपी रंजीत संविदा में परिचालक है। बस अनुबंधित है। आरोपित पहले भी चार बार इंजेक्शन ला चुका है। परिचालक रिच्छा के आरिफ नाम के व्यक्ति से इंजेक्शन का पार्सल लेकर बनभूलपुरा के जुनैद को देता था और बदले में उसे एक हजार रुपये मिलते थे।