Report ring desk
हल्द्वानी। सोमवार को दो अलग-अलग हादसों में सिडकुल में तैनात इंजीनियर समेत दो की जान चली गई। तीन लोग घायल हो गए।
पहला हादसा लालकुआं में हुआ। सिडकुल की मिंडा कंपनी में इंजीनियर 27 वर्षीय रवींद्र ध्यानी अपने दोस्त दिलीप रावत और हिमांशु के साथ बाइक से जा रहा था। उनकी बाइक अंतिम संस्कार के बाद लौट रही प्राइवेट बस से टकरा गई। हादसे में तीनों घायल हो गए। रवींद्र को 108 एंबुलेंस की मदद से एसटीएच ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

भुजियाघाट में सोमवार की शाम गैस गाड़ी की टक्कर से स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई। मुखानी निवासी सुमित बिष्ट (29 )अपने दोस्त बंगाली कालोनी लालकुआं पंकज कुमार के साथ सोमवार की शाम स्कूटी से नैनीताल से लौट रहा था। भुजियाघाट में हल्द्वानी से जा रहे इंडेन गैस के ट्रक से स्कूटी टकरा गई। घायलों को एसटीएच भेजा गया जहां डॉक्टरों ने सुमित को मृत घोषित कर दिया।

