हल्द्वानी । गौलापार के प्रतापपुर मोड पर दो कारों की आपस में जोरदार टक्कर हो गई। इसके बाद दोनों कार में भयंकर आग लग गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक व्यक्ति पिथौरागढ़ के झूलाघाट का बताया जाता है।
इस हादसे में करीब पांच लोग घायल हैं। घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा गया है। घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि एक कार उत्तर प्रदेश की और दूसरी कार पिथौरागढ़ की थी। हादसे में झूलाघाट पिथौरागढ़ के एक व्यक्ति की मौत हुई है।

