रामनगर। रामनगर-हल्द्वानी मार्ग पर गेबुआ में बाइक सवार भाइयों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में एक की मौत हो जबकि बड़ा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों भाई हल्द्वानी से अपने घर जसपुर लौट रहे थे। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस और एंबुलेंस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया।
यह भी पढ़ें:कांवड़ यात्रा मार्गों पर ढाबा-दुकान मालिकों को नेम प्लेट लगाने के आदेश
जानकारी के अनुसार उधम सिंह नगर के जसपुर निवासी राम सिंह के बेटे वीरपाल और अंकुश बाइक से हल्द्वानी से घर जा रहे थे। जैसे ही वे गेबुआ के पास पहुंचे तभी किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों भाई सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गए।
हादसे की सूचना मिलते ही बैलपड़ाव पुलिस चौकी से पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस की मदद से दोनों घायलों को रामनगर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने 22 वर्षीय वीरपाल को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल अंकुश को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। वीरपाल छोटा भाई था।


Leave a Comment