Uttarakhand DIPR
two brother missing

एक जान बचाने के लिए दो भाई कूदे गंगनहर में ,लापता

Report ring desk

हरिद्वार। दो सगे भाई गंगनहर में बहकर लापता हो गए। यह हादसा हाईवे किनारे के सतनाम साक्षी घाट पर हुआ। बताया जाता है कि एक बालक को डूबता देख पहले छोटा भाई उसे बचाने के लिए गंगनहर में कूदा। बाद में बड़े भाई ने गंगनहर में छलांग लगा दी। उन्होंने बालक को तो बचा लिया मगर खुद बहकर लापता हो गए। जल पुलिस के गोताखोर उनकी तलाश में जुटे हैं।

पुलिस के मुताबिक, रुड़की निवासी मनीष कुमार जिला अस्पताल में एंबुलेंस चालक हैं। कुछ दिन पहले मनीष का परिवार कनखल की रविदास बस्ती से राजा गार्डन कालोनी शिफ्ट हुआ है। मंगलवार को मनीष के दो बेटे 16 वर्षीय नैतिक और 13 वर्षीय हर्ष राजा गार्डन से अपने मामा के घर जाने की बात कहकर साइकिल पर निकले।

दोनों भाई गंगनहर में नहाने के लिए सतनाम साक्षी घाट पहुंच गए। वहां पहले से काफी बच्चे गंगनहर में नहा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक बालक को गंगनहर में बहता देख हर्ष उसे बचाने के लिए रेलिंग पर चढ़कर गंगनहर में कूद गया। तभी नहर पटरी पर दुकान चलाने वाले एक व्यक्ति ने बचाने के लिए टयूब नहर में फेंकी। हर्ष ने उसे बचा भी लिया, लेकिन खुद पानी के तेज बहाव में बहने लगा। भाई को बहता देखकर नैतिक उसे बचाने के लिए नहर में कूद गया।

तेज बहाव में दोनों भाई बह गए। बच्चों के शोर मचाने पर राहगीर इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी गई। हादसे की खबर से उनके परिवार में कोहराम मच गया।

गंगनहर का जल स्तर कम कराने और तलाश के लिए और ज्यादा नाव व गोताखोर बुलाने की मांग को लेकर परिजनों व स्थानीय निवासियों ने हंगामा करते हुए जाम लगाने का प्रयास किया। कनखल थाने के एसएसआइ डीएस रावत ने बमुश्किल समझा बुझाकर शांत कराया। पुलिस दोनों भाइयों की तलाश कर रही है।

140820240458 1
Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top