हरिद्वार। एक मां ने अपनी छह महीने की दो जुड़वा बच्चियों की गला घोंट कर हत्या कर दी। यह दिल दहला देने वाला मामला हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र का है। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया। उसने पूछताछ में जुर्म कबूल किया है। पुलिस को बताया कि बच्चियां रात में अक्सर रोती थीं और उसे आराम नहीं मिलता था। इसलिए उसने बच्चियों का तकिया से मुंह दबाया फिर फिर चुन्नी से गला दबाकर हत्या कर दी।
महेश सकलानी पुत्र रामदेव सकलानी निवासी ग्राम हवेली थाना चंम्बा टिहरी गढ़वाल हाल निवासी धीरवाली कोतवाली ज्वालापुर फैक्टरी में काम करता है। उसने अपनी बच्चियों की हत्या की आशंका जताते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। बताया था कि उसकी पत्नी शुभांगी पास की ही दुकान पर दूध लेने गई थी। दोनों बच्चियां घर पर सो रही थीं। जब वापस लौटी तो दोनों बेहोशी मिली थी। अस्पताल ले जाने पर दोनों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था।
मामले की गहनता से जांच पड़ताल शुरू की गई। पूछताछ करने के साथ ही आसपास के कैमरों को चेक किया गया। जिस वक्त शिवांगी ने घर से दूध लेने जाने की बात बताई और कमरे में उसे वक्त में जाती हुई नहीं दिखाई दी इससे पुलिस को उस पर शक हो गया। कई घंटों तक महिला से गहनता से पूछताछ की गई तो वह टूट गई और उसने राज खोल दिया।
पुलिस को उसने बताया कि दोनों जुड़वां बच्चियां रात-दिन अक्सर रोती रहती थीं। उसे जरा सा भी आराम नहीं मिल पाता था। रात में नींद औरआराम पूरा न होने के कारण उसे ने गुस्से व झल्लाहट में आकर बार-बार रो रही बच्चियों को पहले तकिया से दबाया। दोनों के ज्यादा चिल्लाने पर फिर चुन्नी से गला दबाकर हत्या कर दी।


