18 जून को श्री सत्य साईं इंटरनेशनल सेंटर में होगी श्रद्धांजलि सभा
Report ring Desk
नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक व संस्कार भारती के संरक्षक पद्मश्री बाबा योगेंद्र का 98 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनकी स्मृति में 18 जून को सायं 4:30 बजे श्री सत्य साईं इंटरनेशनल सेंटर लोदी रोड में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की जाएगी। श्रद्धांजलि सभा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहनराव भागवत, केंद्रीय रक्षा मंत्री, राजनाथ सिंह, पद्मभूषण डॉ. सोनल मानसिंह तथा कला-साहित्य-संस्कृति तथा समाज के विभिन्न वर्गों के महानुभाव श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे।
बाबा योगेंद्रजी कला तथा साहित्य के क्षेत्र में काम करने वाली अखिल भारतीय संस्था ‘संस्कार भारती’ के संस्थापक थे तथा अनेक वर्षों तक राष्ट्रीय संगठन मंत्री रहे। कला क्षेत्र में उनके योगदान को देखते हुए वर्ष 2018 में भारत सरकार ने उन्हें पद्मश्री से अलंकृत किया था। इसके अतिरिक्त भाऊराव देवरस सेवा सम्मान तथा अहिल्या बाई होलकर राष्ट्रीय पुरस्कार समेत कई अन्य पुरस्कारों से भी वे सम्मानित हुए थे।

