अल्मोड़ा। लकड़ी लेने के लिए जंगल गए दो किशोरों के ऊपर सूखा पेड़ गिरने से एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजस्व क्षेत्र बिनोली में लकड़ी लेने जंगल गए दो किशोरों के ऊपर एक सूखा पेड़ गिर गया। इस घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। किशोर की मौत से पूरे क्षेत्र में शोक छा गया।
राजस्व उपनिरीक्षक जगमोहन शाह के मुताबिक गुरुवार दोपहर के वक्त थिरोली निवासी अभिषेक पुत्र प्रेम सिंह और कृष पुत्र सुरेश सिंह गांव के नजदीकी जंगल में लकड़ी लेने गए थे। इस दौरान अचानक एक सूखा पेड़ उनके ऊपर गिर गया। युवकों के चिल्लाने की आवाज सुनकर लोग जंगल की तरफ भागे जब वहां जाकर देखा तो अभिषेक की मौत हो चुकी थी। आनन-फानन में लोग कृष को सीएचसी भिकियासैंण ले गए, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उस हायर सेंटर रेफर कर दिया।
![लकड़ी लेने गए युवकों पर गिरा पेड़, एक घायल, एक की मौत 6 Hosting sale](https://devbhoomidarshan.in/wp-content/uploads/2025/01/280120250645.avif)
![लकड़ी लेने गए युवकों पर गिरा पेड़, एक घायल, एक की मौत 7 Follow us on Google News](http://reportring.com/wp-content/uploads/2024/02/google-news-icons.png)
![लकड़ी लेने गए युवकों पर गिरा पेड़, एक घायल, एक की मौत 8 Follow us on WhatsApp Channel](https://reportring.com/wp-content/uploads/2024/06/whatsapp-channel-icon.png.webp)