ReportRing News दीपावली के त्यौहार से पहले केरल में एक दर्दनाक व भीषण हादसा होने की खबर है। बताया जाता है कि सोमवार देर रात केरल के कासरगोड में आग लगने से बड़ा हादसा हो गया। दुर्घटना में 150 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है। पुलिस के मुताबिक घायलों में से 8 लोगों की हालत गंभीर है, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस का कहना है कि रात के वक्त कासरगोड में पटाखों के भंडारण में आग लगने के कारण यह भयानक हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि रात के वक्त कासरगोड जिले के नीलेश्वरम के नजदीक अंजूतामबलम वीरकावु मंदिर में उत्सव मनाया जा रहा था। इसी दौरान पटाखों में विस्फोट गया, जिससे वहां मौजूद कम से कम 154 लोग घायल हो गए। जिनमें से 8 की हालत गंभीर है। पुलिस के अनुसार, यह हादसा वार्षिक अनुष्ठान कार्यक्रम कलियाट्टम के मौके पर हुआ, इस अनुष्ठान को थेय्यम के नाम से भी जाना जाता है।
खबर है कि इस कार्यक्रम में हजारों लोग हिस्सा ले रहे थे। विस्फोट उस समय हुआ जब पटाखों के भंडारण की जगह पटाखे की चिंगारी गिरी, जिससे वहां रखे पटाखों में आग लग गयी और तेज धमाका भी हुआ। आतिशबाजी पटाखों के स्टोर से लगभग सौ मीटर दूर हो रही थी। पुलिस ने बताया कि जिस वक्त आतिशबाजी हो रही थी, उस दौरान पटाखे की चिंगारी पटाखा भंडारण वाली जगह पर गिरी और धमाका हो गया। धमाके और आग के कारण बड़ी संख्या में लोग झुलस गए। इस बीच पुलिस ने इस घटना को लेकर मंदिर समिति के 8 सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बिना अनुमति के आतिशबाजी करने और दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने के आरोप में मंदिर समिति के सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वैसे दीवाली के दौरान अकसर इस तरह की घटनाएं होती हैं, क्योंकि लोग आतिशबाजी करते हुए सुरक्षा का ध्यान नहीं रखते हैं।