Report ring Desk
चम्पावत। टनकपुर चम्पावत ऑल वैदर रोड पर सूखीढांग के नजदीक स्थित आरजीबीएल के रेस्ट हाउस में शनिवार की रात बाघ घुस आया और बाघ ने रेस्ट हाउस के एक कर्मचारी पर हमला कर दिया। जब रेस्ट हाउस के अन्य लोगों ने देखा कि बाघ ने एक व्यक्ति पर हमला कर दिया है तो उन्होंने जोर-जोर से शोर मचाना शुरू कर दिया। लोगों के हो-हल्ïले से बाघ भाग गया। बाघ के हमले से घायल व्यक्ति को नजदीकी उप जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार आरजीबीएल के विश्राम गृह में मोहम्मद मोगिश (27) पुत्र साजिद हुसैन निवासी माडली जिला संभल उत्तर प्रदेश रेस्ट हाउस के मुख्य द्वार के नजदीक बैठा हुआ था तभी उसने अचानक देखा कि दो बाघ रेस्ट हाउस के पास आकर रुक गए हैं। इतने में एक बाघ रेस्ट हाउस के अंदर घुस गया और उसने युवक पर हमला कर दिया। रेस्ट हाउस में आराम कर रहे अन्य लोगों द्वारा शोर मचाने पर बाघ वहां से भाग गया। रेस्ट हाउस में रह रहे अन्य लोग युवक को उपचार के लिए संयुक्त चिकित्सालय ले गए। बाघ के हमले से युवक के मुंह, सिर और हाथों में घाव हो गए हैं।


