देहरादून । देहरादून के सहस्रधारा में गुरुवार को नहाते समय दिल्ली के तीन युवक बह गए। एसडीआरएफ की टीम ने नदी से दो युवकों के शव बरामद किए हैं। एसओ राजपुर पीडी भट्ट ने बताया कि एक युवक का शव मालदेवता और दूसरे का शव घटनास्थल से कुछ दूरी पर मिला है। वहीं, एक युवक को बचा लिया गया है। युवक दिल्ली के सुल्तानपुरी के रहने वाले थे।