Report ring desk
पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ के प्रसिद्ध गुरना माता मंदिर से लाखों की घंटियां चुराकर भाग रहे तीन चोरों को पुलिस ने धर दबोचा। बदमाश घंटियां पिकप में लादकर फरार होने की तैयारी में थे। इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।
गुरना मंदिर की धर्मशाला में रखी घंटियां एक दिन पहले चोरों ने चुरा ली। धर्मशाला से घंटियां गायब देख मंदिर के पुजारियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

पुलिस अधीक्षक सुखबीर सिंह ने एसआइ प्रियांशु जोशी को चोरों का पता लगाने के निर्देश दिए। एसआई जोशी के नेतृत्व में कांस्टेबल सुरेश चंद्र सिंह, जरनैल सिंह, देशराज सिंह की टीम ने घाट पुलिस चौकी के पास से एक पिकप को रोककर तलाशी ली तो मंदिर से चुराई गई घंटियां बरामद हो गयी। पिकअप में सवार तालिब शेख, बिल्लू शेख, सुहेल तीनों निवासी हापुड़, उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया। करीब 12 क्विंटल घंटियों की कीमत 7.20 लाख रुपये आंकी गई है।
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए तीनों लोग जिले में व्यापारियों का सामान पहुंचाने आते थे। तीनों ने कुछ दिन पूर्व मंदिर की रैकी की और घंटियां चुराने की योजना बनाई।

