देहरादून। देहरादून जिले के त्यूणी स्थित भूठ गांव में दो सगे भाइयों समेत तीन लोग एक कमरे में मृत मिले हैं। उनकी मौत की वजह एलपीजी ( LPG) गैस का रिसाव होना बताया जाता है। बताया जाता ,है कि ये तीनों लोग त्यूणी के इलाके में मकान बनाने का काम कर रहे थे।
यह भी पढ़ें: एसटीएफ टीम पर फायरिंग झोंकने वाला एक तस्कर गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी
देहरादून जिले की त्यूणी तहसील के भूठ गांव स्थित राजकीय हाईस्कूल के एक कमरे में तीन राज मिस्त्री मृत मिले हैं। मृतकों की पहचान डिरनाड गांव निवासी प्रकाश, संजय और पट्यूड गांव निवासी संदीप के रूप मे हुई है। प्रकाश और संजय सगे भाई थे।
भूठ गांव में राजकीय हाईस्कूल के एक कमरे में रविवार को डिरनाड गांव निवासी प्रकाश उसका भाई संजय और पट्यूड गांव निवासी संदीप मृत अवस्था में मिले। बताया जा रहा है कि तीनों के मुंह से झाग निकल रहा था। कमरे से एलपीजी गैस की तेज गंध आ रही थी। तीनों युवक राज मिस्त्री का काम करते थे। वे भूठ गांव में रह कर मकानों का निर्माण और मरम्मत का काम कर रहे थे।







Leave a Comment