Report ring desk
देहरादून। देहरादून के राजपुर रोड में एक आवास ढहने से आठ दिन के बच्चे सहित तीन लोग मलबे में दबे गए। मलबे में दबने से तीनों की मौत हो गयी। तीनों के शव बरामद किए जा चुके हैं।
देहरादून के राजपुर क्षेत्र काठ बंगला बस्ती में आवास ढहने से आठ दिन के बच्चे सहित तीन लोग मलबे में दब गए । सूचना पर प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची मलबे से दबे शवों को बाहर निकाला गया। मृतकों में संगीता पत्नी दिनेश 22 वर्ष, दिनेश की बहन लक्ष्मी 28 वर्ष और दिनेश का आठ दिन का बच्चा बताया जा रहा है।