Report ring desk
रामनगर। गुरुवार तड़के रोडवेज डिपो में परिवहन निगम की तीन बसों में आग लग गई। फायर ब्रिगेड ने आग को बुझाया। तीनों बसे पूरी तरह जल गई। बसों में आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है।
गुरुवार तड़के दो बजे रोडवेज डिपो में खड़ी दो बसों में आग लग गई। बसों में आग की तेज लपटें उठती देख रिजवान नाम के एक व्यक्ति ने फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी। सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आधे घन्टे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से तीनों बसें जल गई। रोडवेज डिपो में खड़ी बसों में आग लगना लोगों में चर्चा का विषय बना है।


