Report ring desk
देहरादून। उत्तराखंड में 24 घंटे में कोरोना के 3626 नए संक्रमित मिले हैं और 70 मरीजों की मौत हो गयी। 8731 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, शुक्रवार को देहरादून जिले में 699, नैनीताल में 555, हरिद्वार में 535, ऊधमसिंह नगर में 383, चमोली में 238, बागेश्वर में 215, रुद्रप्रयाग में 193, पिथौरागढ़ में 178, अल्मोड़ा में 187, टिहरी में 129, उत्तरकाशी में 89, पौड़ी में 177 और चंपावत जिले में 48 कोरोना संक्रमित मिले हैं।


