Report Ring Desk
नैनीताल। नगर की एक महिला अधिवक्ता से फोन पर अभद्रता करना और धमकी देना एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया। महिला अधिवक्ता की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मल्लीताल निवासी अधिवक्ता ने कोतवाली में तहरीर देते हुए कहा कि बीते 30 मार्च को उसके क्लाइंट ने एक व्यक्ति को उनका नंबर दिया था। अगले दिन सुमित यादव नाम के एक व्यक्ति का कॉल आया। उसने महिला अधिवक्ता से अभद्रता की। विरोध करने पर व्यक्ति ने महिला को गाली देते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। युवक ने धमकी देते हुए कहा कि वह रुद्रपुर आएगी तो जान से मार दूंगा। महिला अधिवक्ता का कहना है कि वह कोर्ट के काम से आए दिन रुद्रपुर जाती हैं। इस कारण उसे जान का खतरा है।