Uttarakhand DIPR
delta varient 1

तीसरी लहर नया वेरिएंट डेल्टा प्लस

खबर शेयर करें

By GD Pandey, New Delhi

तीसरी लहर नया वेरिएंट डेल्टा प्लस
खबरदार होशियार तीसरी लहर का है बड़ाखतरा,
राजनैतिक वाणी विलास से नहीं थमेगा यह खतरा।
दस्तक दे रहा है डेल्टा प्लस नया वेरिएंट,
कोरोनावायरस के बताए गए है अनेक वेरिएंट।

लहर दर लहर बरपा रही है जानलेवा कहर,
विशेषज्ञ बताते तीसरी लहर बच्चों पर उगले गी ज्यादा जहर।
प्रथम लहर में बहुत बजवाई थाली और तालियां,
दूसरी लहर में नेताओं को पड़ी बेमिसाल गालियां।
लीडर दिखे बेहोश दिमागी चुनाव के बुखार में,
स्वास्थ्य व्यवस्था ढह गई महामारी के ज्वार में।

delta varient

चुनावी मंथन महामंथन से बढ़कर हैं बच्चे,
तीसरी लहर से बचाओ बच्चे कर्णधार सच्चे।
पुख्ता करो जल्दी पीडियाट्रिक हेल्थ केयर सिस्टम को,
बच्चे सावधानी बरतें सरकार चौकस रखे सिस्टम को।

मिलकर मुकाबला करना है इस नए वेरिएंट का,
नेस्तनाबूद कर दो डेल्टा प्लस वेरिएंट का।
आओ तीसरी लहर को जल्दी करो पस्त,
सभी बच्चे रहेंगे खुश स्वस्थ और मस्त।

gadhi 2
Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top