हरिद्वार । हरिद्वार पुलिस ने नकली नोट छापने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि उन्होंने यूट्यूब से नकली नोट छापने की ट्रेनिंग ली थी।
उनके पास से दो लाख, 25 हजार 500 रुपए के नकली नोट, दो लैपटॉप, तीन आइफोन, एक एंडरॉइड एक जिओ का कीपेड फोन, दो प्रिंटर, नोट छापने व जाली नोट तैयार करने के उपकरण व दो बाइक बरामद की गई हैं।
जानकारी के मुताबिक रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस चेकिंग कर रही थी। तभी उनकी नजर दो बाइकों पर सवार चार लोगों पर पड़ी, जिन्हें पुलिस ने रोक लिया। पुलिस ने जब आरोपियों की तलाशी ली तो उनके पास करीब 44 नकली नोट निकले, सभी नोट 500-500 के थे।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के इन चार गांवों को मिलेगा सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम पुरस्कार
पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों के नाम सौरभ निवासी थाना देवबंद जिला सहारनपुर, निखिल निवासी थाना सरसावा जिला सहारनपुर, अनंतबीर थाना बाबूगढ छावनी जिला हापुड़ और नीरज निवासी गांधी कॉलोनी देवबंद सहारनपुर हैं। चारों आरोपियों से जब पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि उनके दो अन्य साथी मोहित और विशाल देहरादून के सुद्धोवाला में किराए पर कमरे पर लैपटॉप व प्रिंटर की मदद से नकली नोट बनाने का काम करते है।
हरिद्वार पुलिस ने तत्काल एक टीम को देहरादून भेजा और प्रेमनगर थाना क्षेत्र के सुद्धोवाला से मोहित को गिरफ्तार किया। मोहित के पास भी पुलिस को करीब 500-500 के 200 नकली नोट यानी कुल एक लाख रुपए बरामद हुए। मोहित के कमरे से लैपटॉप, प्रिंटर, दो ब्लेड कटर, दो चमकीली ग्रीन टेप और नोट छापने का सामान बरामद किया।
इसके अलावा दूसरे आरोपी विशाल को पुलिस ने देहरादून के पटेल नगर थाना क्षेत्र के दून एनक्लेव से गिरफ्तार किया। विशाल के पास भी 500-500 के 207 नकली नोट यानी कुल मिलाकर एक लाख तीन हजार रुपए बरामद हुए है। इसके अलावा विशाल के कमरे से भी लैपटॉप, प्रिंटर व नकली नोट बनाने का सामान जब्त किया गया।
पुलिस ने मुताबित पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने लैपटॉप में 500 के असली नोट स्केन कर रखे हुए थे। उसी असली नोट से आरोपी जाली नोट तैयार करत थे। इसके बाद उन नकली नोटो को आरोपी देहरादून और हरिद्वार के बाजारों में चलाते थे।