हल्द्वानी। हल्दूचौड़ पुलिस चौकी क्षेत्र में एक नवजात का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। नवजात के शव की सूचनो मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नवजात के शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार मोटाहल्दू गांव में लोग खेतों में सिंचाई कर रहे थे तभी उन्होंने नहर में नवजात का शव देखा। नवजात का शव देखकर इलाके में हडक़ंप मच गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तुरंत निवर्तमान ग्राम प्रधान सीमा पाठक को दी और ग्राम प्रधान ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने जांच पाया कि नवजात शिशु पूरी तरह विकसित था और उसे कपड़े में लपेटकर नहर में फेंका गया था।पुलिस ने आशंका जताई है कि नवजात का शव नहर में बहकर आया हो सकता है। घटना की सूचना मिलने के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए।
हल्दूचौड़ पुलिस चौकी प्रभारी गौरव जोशी ने बताया कि नवजात का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आसपास के क्षेत्रों में सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और इस घटना के पीछे के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।