देहरादून। उत्तराखंड में दो दिन बाद मौसम के करवट लेने की संभावना बन रही है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज 19 और 20 जनवरी को मौसम शुष्क रहेगा और उसके बाद 21 से 24 जनवरी तक पर्वतीय जिलों में हल्की बारिश के साथ बर्फबारी की संभावना बन रही है, जबकि मैदानी क्षेत्रों में कोहरा छाने से तापमान में गिरावट आ सकती है।
मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार 21 से 24 जनवरी तक उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं 3400 मीटर से अधिक ऊंचाई वाल इलाकों में बर्फबारी की संभावना बन रही है। यदि वर्फवारी होती है तो यह पर्वतीय क्षेत्रों में इस साल की पहली बर्फवारी होगी। पिछले कुछ सालों से मौसम में आए बदलाव की वजह से पर्वततीय इलाकों में बर्फवारी कम ही देखने को मिल रही है।







Leave a Comment