नई दिल्ली। दिल्ली एनसीआर समेत समूचे उत्तर भारत के कई राज्यों में शुक्रवार सुबह से मौसम का मिजाज बदल गया है। राजधानी दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, नोएडा, गाजियाबाद और मेरठ समेत एनसीआर में हल्की बारिश हो रही है। आईएमडी के मुताबिक उत्तर भारत में हवाओं के साथ हल्की से माध्यम बारिश जारी रहेगी। पश्चिमी विक्षोभ से आज पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र के अधिकांश जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ ही बर्फवारी की संभावना है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों शुक्रवार सुबह से मौसम ने करवट ले ली और गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हो रही है। इस बारिश से जहाँ तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई है, वहीं दिल्लीवासियों को जहरीले प्रदूषण से भी राहत मिलने की उम्मीद है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के पूर्वानुमान के अनुसार एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ इस क्षेत्र को प्रभावित करेगा। बारिश के बाद, दिल्ली की वायु गुणवत्ता में भी सुधार होने की उम्मीद है। आईएमडी के अनुसार शुक्रवार को सुबह से दोपहर तक गरज-चमक बिजली और 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज़ हवाओं के साथ हल्की बारिश के एक या दो दौर होने की संभावना है।
पहाड़ों में हो रही है बर्फवारी
जम्मू क्षेत्र के ऊंचे इलाकों में शुक्रवार को भारी बर्फबारी हो रही है जिससे जनजीवन प्रभावित हो गया है। बर्फबारी के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग समेत कई प्रमुख सडक़ें बंद कर दी गईं। वहीं पहाड़ी जिलों में एहतियातन स्कूलों को भी बंद रखने के आदेश दिए गए हैं।
वहीं उत्तराखण्ड के ऊंचाई वाले इलाकों केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री, मसूरी, चकराता और धनौल्टी में बर्फवारी हो रही है। बर्फ की फुहारों से पहाड़ों में सफेद चादर बिछ गई है। साल की पहली बर्फवारी होने से स्थानीय लोगों के साथ ही पर्यटकों में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।







Leave a Comment