मुम्बई। राज ठाकरे द्वारा अपने चचेरे भाई उद्धव ठाकरे से मतभेदों के बाद अविभाजित शिवसेना छोडऩे और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना का गठन करने के 20 साल बाद दोनों चचेरे भाइयों ने बुधवार को बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) चुनावों के लिए गठबंधन की घोषणा की है। बीएमसी के चुनाव 15 जनवरी को होने हैं। ठाकरे भाइयों ने कहा कि उनकी पार्टियों के बीच सीटों के औपचारिक बंटवारे की घोषणा जल्द की जाएगी। शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने इस क्षण को एक शुभ शुरुआत बताया है। उन्होंने कहा कि यह गठबंधन बीएमसी और अन्य नगर निगमों पर भगवा झंडा लहराते रहने की सकारात्मक शुरुआत है और यह केवल ठाकरे बंधुओं के प्रयासों से ही संभव हो पाया है।
महाराष्ट्र की राजनीति में जिस ठाकरे ब्रांड के एक होने का इंतजार शिवसैनिक और मनसे कार्यकर्ता कर रहे थे वह आज हकीकत बन पाया। बुधवार को मुंबई के वर्ली स्थित ब्लू सी होटल में संयुक्त पत्रकार परिषद के दौरान उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे ने हाथ मिलाकर आगामी महानगरपालिका चुनावों के लिए गठबंधन की घोषणा की।
गठबंधन की औपचारिक घोषणा से पहले उद्धव ठाकरे और उनके चचेरे भाई राज ठाकरे अपने पूरे परिवार के साथ दादर के शिवाजी पार्क गए। वहां उन्होंने शिवसेना संस्थापक बालासाहेब ठाकरे के स्मारक पर जाकर उनका आशीर्वाद लिया। फिर एक ही कार में प्रेस कॉन्फ्रेंस की जगह पर पहुंचे।
पत्रकार परिषद को संबोधित करते हुए महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे ने कहा कि वे औपचारिक रूप से शिवसेना (यूबीटी) और मनसे के गठबंधन की घोषणा कर रहे हैं। उन्होंने याद दिलाया कि एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि किसी भी विवाद या लड़ाई से बड़ा महाराष्ट्र है और वहीं से इस एकजुटता की शुरुआत हुई। सीट बंटवारे को लेकर उन्होंने फिलहाल कोई संख्या बताने से इनकार किया।







Leave a Comment