Report ring desk
पिथौरागढ़। बेरीनाग के भट्टी गांव निवासी पंद्रह वर्षीय किशोर की काली ताल में नहाने के दौरान डूब कर मौत हो गई है। वह कक्षा 11 का छात्र था।
शनिवार को भट्टी गांव निवासी राहुल चन्याल 15 वर्ष पुत्र भगत राम अपने दो दोस्तों के साथ बेरीनाग से लगभग छह किमी दूर काली ताल में नहाने गया था। नहाने के दौरान राहुल अचानक डूबने लगा तो साथियों ने उसे बचाने का प्रयास किया मगर देखते ही देखते वह डूब गया। उसके साथियों के शोर मचाने पर स्थानीय लोग वहां पहुंचे और पुलिस को सूचना दी । सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस टीम ने काफी मशक्कत से ताल से राहुल को निकाला और स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक छात्र राइंका बेरीनाग में कक्षा 11 का छात्र था। मृतक के पिता भगत राम की तीन वर्ष पूर्व और मां का नौ माह पूर्व निधन हो गया था। चार भाई और एक बहन का लालन पालन इस समय उसके चाचा मोहन राम कर रहे हैं। मृतक राहुल भाई, बहनों में तीसरे नंबर का था।

