Report ring desk
रानीखेत (अल्मोड़ा)। कोरोना काल सहित सेवा के दौरान विशिष्ट कार्य के लिए रानीखेत कोतवाली में तैनात जवान दलीप कुमार को 15 अगस्त पर मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह् मिला। जिला मुख्यालय में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पीएन मीणा ने उन्हें सम्मानित किया। सम्मान लेकर रानीखेत लौटे सिपाही दलीप कुमार ने स्थानीय लोगों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। बता दें कि सिपाही दलीप कुमार ने लॉक डाउन के दौरान सराहनीय कार्य किए थे।
सम्मान उन्हें देहरादून में मिलना था, लेकिन कोरोना काल के चलते जिला मुख्यालय में यह सम्मान दिया गया। अल्मोड़ा जिले से दो लोगों को यह सम्मान चिन्ह् दिया गया। बता दें कि रानीखेत कोतवाली में तैनात सिपाही दलीप कुमार ने कोरोना लॉकडाउन के दौरान नगर में घूम रहे मानसिक रूप से कमजोर लोगों की सेवा की थी, इसके अलावा उन्होंने भुजान बैरियर सहित तमाम स्थानों पर उल्लेखनीय कार्य भी किए थे।
सम्मान मिलने से गदगद सिपाही का कहना है कि रानीखेत की जनता के सहयोग से ही यह संभव हो सका है। उन्होंने इसके लिए अधिकारियों और जनता का भी आभार जताया है।