देहरादून। उत्तराखंड राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर मनाए जा रहे रजत जयंती उत्सव को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी में प्रदेश सरकार पूरी तरह जुट गई है। इस बार राज्य स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं उत्तराखंड वासियों का उत्साहवर्धन करेंगे। पहले पीएम का 11 नवंबर को एफआरआई में मुख्य समारोह में शामिल होना प्रस्तावित था, लेकिन अब उनके कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। प्रधानमंत्री अब 9 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस के के दिन मुख्य कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
यह पहला अवसर होगा जब किसी प्रधानमंत्री की मौजूदगी में राज्य स्थापना दिवस का आयोजन किया जाएगा। सरकार ने रजत जयंती उत्सव के तहत प्रदेशभर में एक नवम्बर से 11 दिन तक विविध कार्यक्रमों की श्रृंखला तैयार की है, जिसमें सांस्कृतिक, सामाजिक और खेल आयोजनों के साथ ही राज्य आंदोलनकारियों, प्रवासी उत्तराखंडियों और किसानों को भी जोड़ा गया है।
 
 
 
 
								 
								






Leave a Comment