– जल्द ताला नहीं खुलवाया और नए भवन का कार्य शुरू नहीं करवाया तो चक्काजाम और आंदोलन की चेतावनी
अल्मोड़ा। किराए के पैसे न मिलने के कारण पिछले पॉच दिन से बंद पड़े कनारीछीना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को जल्द से जल्द खुलवाने के लिए रीठागाडी दगडिय़ों संघर्ष समिति ने बैठक की। रीठागाडी दगडिय़ों संघर्ष समिति के सदस्यों ने कनारीछीना प्राथमिक अस्पताल के पुराने भवन के सामने धरना-प्रदर्शन करके जल्द से जल्द पुराना भवन का ताला खोलने और नए भवन का निर्माण कार्य शुरू करने की मांग की है।
रीठागाडी दगडिय़ों संघर्ष समिति के सदस्यों ने कनारीछीना प्राथमिक अस्पताल के पुराने भवन के सामने धरना प्रदर्शन करके जल्द से जल्द पुराना भवन का ताला खोलने और नए भवन का निर्माण कार्य शुरू करने की मांग की है। समिति ने कहा है कि अगर शासन-प्रशासन जल्द से जल्द कनारीछीना अस्पताल के पुराने भवन का ताला नहीं खोलता है और नया भवन का निर्माण कार्य शुरू नहीं करता है तो रीठागाडी दगडिय़ों संघर्ष समिति के लोग धरना प्रदर्शन व चक्ïकाजाम के लिए सड़कों पर उतरने को बाध्य हो जाएंगे। धरने में पंकज पांडे, भरत जोशी, राजेन्द्र प्रसाद, दयाल जोशी, दान सिंह, पार्वती देवी, गणेश सिंह, गिरीश सिंह व दीपक जोशी मौजूद रहे।
मालूम हो कि लम्बे समय से किराया नहीं मिल पाने के कारण भवन स्वामी ने उसमें ताला लगा दिया था। भवन स्वामी का कहना है कि उसे मात्र डेढ़ सौ रुपए किराया मिलता था, जो पिछले काफी समय से नहीं मिल पाया है जिस वजह से उसने अपने कमरों में ताला जड़ दिया। प्राथमिक अस्पताल कनारीछीना में तैनात आयुर्वेदिक डॉक्टर, आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट, ऐलोपैथिक फार्मासिस्ट व वाड ब्वाय फिलहाल कनारीछीना एनमएम उपकेन्द्र से अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
![पॉच दिन बाद भी नहीं खुला अस्पताल का ताला, रीठागाड़ संघर्ष समिति ने की ताला खुलवाने की मांग 6 Hosting sale](https://devbhoomidarshan.in/wp-content/uploads/2025/01/280120250645.avif)
![पॉच दिन बाद भी नहीं खुला अस्पताल का ताला, रीठागाड़ संघर्ष समिति ने की ताला खुलवाने की मांग 7 Follow us on Google News](http://reportring.com/wp-content/uploads/2024/02/google-news-icons.png)
![पॉच दिन बाद भी नहीं खुला अस्पताल का ताला, रीठागाड़ संघर्ष समिति ने की ताला खुलवाने की मांग 8 Follow us on WhatsApp Channel](https://reportring.com/wp-content/uploads/2024/06/whatsapp-channel-icon.png)