Report ring desk
देहरादून। देहरादून के सहसपुर में बारिश के सैलाब में फंसी कार से जीजा और दोस्त के मना करने के बावजूद राजकुमार ने कार से बाहर छलांग लगा दी। पानी का तेज बहाव उसे बहा ले गया।
कार के भीतर सवार लोग घुप्प अंधेरे में राजकुमार के सकुशल सुरक्षित ठिकाने पर पहुंचने और खुद के बचने की दुआ मांग रहे थे। इस बीच मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने रस्सी की मदद से दोनों को सकुशल बचा लिया, लेकिन राजकुमार का पता नहीं चला। सुबह उसका शव घटना स्थल के थोड़ी दूरी पर बरामद हुआ।
रपटे में पानी आने के कारण कई वाहन जाम में फंसे थे। इन वाहनों में सवार लोगों में से किसी ने कार के फंसे होने की सूचना पुलिस को दी थी।