देहरादून। उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जनपद में स्थित भगवान शिव के बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक श्री केदारनाथ धाम के कपाट 23 अक्टूबर, भाई दूज के पावन अवसर पर शीतकाल के लिए विधि-विधानपूर्वक बंद कर दिए गए। कपाट बंद होने के बाद बाबा केदार की पंचमुखी चल विग्रह डोली ओंकारेश्वर मंदिर, ऊखीमठ के लिए रवाना हुई। यहां बाबा अगले छह माह तक शीतकालीन गद्दी स्थल पर विराजेंगे। बाबा की डोली 25 अक्टूबर को ऊखीमठ पहुंचेगी।
सुबह 4 बजे से विशेष पूजा-अर्चना और भस्म स्ïनान के साथ कपाट बंदी की प्रक्रिया आरंभ हुई, जो सुबह 8:30 बजे मंत्रोच्चार और धार्मिक परंपराओं के बीच सम्पन्न हुई। मंदिर परिसर हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ धाम पहुंचकर विशेष पूजा-अर्चना की और प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि और कल्याण की कामना की। मुख्यमंत्री ने स्थानीय तीर्थ पुरोहितों, हक-हकूकधारियों और श्रद्धालुओं से बातचीत में बताया कि इस वर्ष रिकॉर्ड 17.39 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किए हैं।







Leave a Comment