अल्मोड़ा। नए साल के पहली सुबह ही अल्मोड़ा से एक सडक़ दुर्घटना की दु:खद खबर मिली है। जागेश्वर धाम जा रहे श्रद्धालुओं की कार गहरी खाई में गिर जाने के कारण कार में सवार सात लोग घायल हो गए जिनमें चार की हालत गंभीर बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह जागेश्वर धाम जा रहे श्रद्धालुओं की आर्टिगा कार संख्या यूपी-16ईके 2368 अल्मोड़ा -बाड़ेछीना के बीच दलबैंड पेठशाल के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। सूचना मिलने ही धौलछीना थानाध्यक्ष विजय नेगी टीम के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुए। एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर घायलों को खाई से निकाला। कार में कुल 7 लोग सवार थे। कार में सवार तीन लोगों को हल्की चोटें बताई जा रही हैं,जो गहरी खाई से खुद चलकर सडक़ तक आ गए थे। वहीं इस दुर्घटना मेें 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए एम्बुलेंस की मदद से अल्मोड़ा अस्पताल ले जाया गया है।
घायलों में अमर शर्मा पुत्र अमरनाथ निवासी बरेली, अंकित पुत्र अमरनाथ निवासी बरेली, आशु शर्मा पुत्र अमरनाथ निवासी बरेली, सुरेश शर्मा पुत्र मोहन लाल निवासी नोएडा, दीपक शर्मा पुत्र यतेन्द्र शर्मा निवासी नोएडा, प्रदीप शर्मा पुत्र धुर्वेन्द्र शर्मा निवासी नोएडा और सुनील शर्मा पुत्र मोहन लाल निवासी वाराणसी शामिल हैं। जिनका उपचार अल्मोड़ा के अस्पताल में चल रहा है।