हल्द्वानी। बेटी के प्रेम विवाह करने से नाराज परिजनों ने रिसेप्शन में दुल्हा-दुल्हन से मारपीट की और मंच पर तोड़फोड़ कर दी। न्यायालय से सुरक्षा मिलने के आदेश के बावजूद हुई यह दुस्साहस की घटना की सूचना पीड़ित परिवार ने मुखानी पुलिस को दी। पुलिस के कार्रवाई नहीं करने पर उन्होंने न्यायलय की शरण ली। अब न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि कृष्णा विहार फेज वन कुसुमखेड़ा निवासी चंदन सिंह नेगी ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि 28 अप्रैल 2024 को कुसुमखेड़ा स्थित बैंक्वेट हॉल में उनके बेटे के शादी का रिसेप्शन समारोह चल रहा था। इसी बीची नसीराबाद अजमेर राजस्थान निवासी हेम पुष्पा पत्नी राज मेहरा उर्फ बाबू, देवेश मेहरा पुत्र राज मेहरा, हेमंत सिंह रौतेला और उनकी पत्नी माही रौतेला रिसेप्शन में पहुंच गए। उन्होंने मंच पर चढ़कर दूल्हा-दुल्हन से मारपीट की और तोड़फोड़ भी की।
चंदन के मुताबिक शादी के लिए लड़की ने राजस्थान हाईकोर्ट से सुरक्षा मांगी थी। रिसेप्शन के दौरान सुरक्षा दिए जाने के कोर्ट आदेश की कॉपी 15 अप्रैल को ही मुखानी थाने में दे दी थी। बावजूद इसके रिसेप्शन पार्टी में मुखानी पुलिस ने सुरक्षा नहीं दी। मारपीट की घटना की तहरीर मुखानी पुलिस को दी गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद कोर्ट ने पुलिस को मामला दर्ज करने के आदेश दिए हैं।


Leave a Comment