Report ring desk
अल्मोड़ा । रानीखेत तहसील के एक गांव में बैल के हमले में एक बुजुर्ग की मौत हो गयी। बीच बचाव करने आया बुजुर्ग का पुत्र भी घायल हो गया। लावारिस जानवरों के बढ़ते आतंक से लोगों में आक्रोश है।
जानकारी के अनुसार रानीखेत तहसील स्थित कुलसीबी के खोल्टा निवासी 70 वर्षीय दिगंबर दत्त तिवारी अपने दो पौत्रों के साथ दुकान को जा रहे थे। उसी दौरान लावारिस बैल ने उन पर हमला कर दिया। हमले में दिगंबर दत्त तिवारी बुरी तरह घायल हो गए जबकि बीचबचाव करने गए उनके पुत्र हेम चंद्र तिवारी को काफी चोट आई और उनका पैर फ्रैक्चर हो गया। जबकि वहीं पर खड़े दो बच्चों ने भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई ।
ग्रामीणों ने घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। रानीखेत से हल्द्वानी जाते वक्त घायल दिगंबर दत्त तिवारी ने दम तोड़ दिया। ग्रामीणों के अनुसार जानवरों को लावारिस छोड़ने वाले पशुपालकों को कई बार सचेत किया गया, लेकिन उन्होंने नहीं सुनीं। बुजुर्ग की मौत से ग्रामीणों में आक्रोश है।


