मुख्यमंत्री धामी ने सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत प्रदेश के ५१ ग्राम प्रधानों को किया सम्मानित
Report ring Desk
अल्मोड़ा। शहीद हवलदार माधोसिंह राजकीय इण्टर कॉलेज चमतोला के संरक्षक एवं ग्राम प्रधान संगठन धौलादेवी के अध्यक्ष व ग्राम पंचायत पपोली के ग्राम प्रधान प्रताप सिंह गैड़ा को सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत अपने ग्राम पंचायत में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए स्वच्छता गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को स्वच्छता गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया।
इस कार्यक्रम में उत्तराखण्ड की ५१ ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में प्रदेश के शहरी विकास मंत्री प्रेम चन्द्र अग्रवाल व कृषि मंत्री गणेश जोशी भी उपस्थित थे। प्रताप सिंह गैड़ा के सम्मानित होने पर पर शहीद हवलदार माधोसिंह राजकीय इण्टर कॉलेज चमतोला के प्रधानाचार्य खजान चन्द्र काण्डपाल, पीटीए अध्यक्ष, डिगर सिंह कुंवर, पीटीए के पूर्व उपाध्यक्ष जगत सिंह भैंसोड़ा, एसएमसी अध्यक्ष अनीता देवी, राजेश उपाध्याय सहित विद्यालय के कर्मचारियों ने खुशी व्यक्त करते हुए ग्राम प्रधान प्रताप गैड़ा को बधाई दी है।
![पपोली के ग्राम प्रधान प्रताप सिंह गैड़ा को स्वच्छता गौरव सम्मान 6 Hosting sale](https://devbhoomidarshan.in/wp-content/uploads/2025/01/280120250645.avif)
![पपोली के ग्राम प्रधान प्रताप सिंह गैड़ा को स्वच्छता गौरव सम्मान 7 Follow us on Google News](http://reportring.com/wp-content/uploads/2024/02/google-news-icons.png)
![पपोली के ग्राम प्रधान प्रताप सिंह गैड़ा को स्वच्छता गौरव सम्मान 8 Follow us on WhatsApp Channel](https://reportring.com/wp-content/uploads/2024/06/whatsapp-channel-icon.png)