Report ring desk
बागपत। बागपत में बिना अनुमति लंबी दाढ़ी रखने पर उप निरीक्षक इंतसार अली को निलंबित कर दिया गया है। वह रमाला थाने में तैनात थे। पुलिस विभाग में वह लंबी दाढ़ी रखने को लेकर चर्चा में आए हैं।
सहारनपुर निवासी इंतसार अली पिछले तीन साल से बागवत जिले में कार्यरत हैं। लॉकडाउन से पहले उन्हें रमाला थाने में तैनाती दी गई थी।
सिख समुदाय के पुलिसकर्मियों को छोड़कर अन्य सभी को दाढ़ी रखने के लिए विभागीय अनुमति लेनी होती है। एसआई इंतसार अली को दो बार विभागीय अनुमति लेने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया । विभागीय नियमों की अनदेखी के चलते उनपर यह कार्रवाई की गई है।
एसआई इंतसार अली का कहना है कि वह नवंबर 2019 से अनुमति के प्रयास में लगे हैं। लेकिन अभी तक विभाग से अनुमति नहीं मिल पायी है। जल्द ही विभागीय प्रक्रिया पूरी की जाएगी।