Report ring desk
नैनीताल। मल्लीताल में पिता के डांटने पर एक किशोर ने घर पर फांसी लगा ली। परिजन उसे बीडी पांडे अस्पताल में ले गये जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। किशोर नौवीं कक्षा का छात्र था।
मल्लीताल कोतवाली क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपने 17 वर्षीय पुत्र को किसी बात को लेकर डांट दिया। पिता की डांट से नाराज बेटे ने कमरे में छत पर कुंडी से रस्सी का फंदा लगाकर फांसी लगा ली। बेटे को फंदे पर झूला देख, परिजनों ने उसे नीचे उतारा और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर एसआई हरीश सिंह अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। किशोर को बीडी पांडे अस्पताल में लाए। अस्पताल में डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि किशोर डिप्रेशन में था उसका उपचार भी चल रहा था।