Report ring desk
रामनगर । इलेक्ट्रॉनिक सर्विस ट्रेनिंग सेंटर (ईएसटीसी ) कानिया में पढ़ने वाले छात्र की हॉस्टल में संदिग्ध हालात में मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।
अल्मोड़ा के भिकियासैंण के ग्राम बासोट निवासी चंदन सिंह रावत ( 21) पुत्र त्रिलोक सिंह रावत पिछले एक साल से रामनगर के कानिया स्थित ईएसटीसी में कंप्यूटर कोर्स कर रहा था।
वह ईएसटीसी के हॉस्टल के कमरा नंबर 35 में रहता था। मंगलवार सुबह गार्ड ने देखा कि कमरे का दरवाजा खुला है और छात्र बेसुध पड़ा है। उसने इसकी सूचना ईएसटीसी के निदेशक दिनेश चंद्रा सहित अन्य को दी । डॉक्टर ने छात्र को मौके पर ही मृत घोषित कर दिया।
सीओ बलजीत सिंह भाकुनी, एसएसआई अनीस अहमद, एसआई रविंद्र राणा मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। छात्र के मुंह से झाग निकलने से अनुमान लगाया जा रहा है कि दौरा पड़ने से उसकी मौत हुई होगी।
सीओ भाकुनी ने बताया कि मौत का वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा। पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया