डीएम ने पत्र जारी कर सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को दिए निर्देश
By Naveen Joshi
खटीमा। जिलाधिकारी नीरज खैरवाल ने जिला स्तरीय अधिकारियों और कर्मचारियों को कोविड-19 से बचाव के उपायों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं। कहा है कि पिछले कुछ समय से जिले के कई अधिकारी और कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो रहे हैं, प्रथमदृष्टया ऐसा प्रतीत हुआ है कि अधिकारी और कर्मचारी कोविड-19 से बचाव के कम उपाय कर रहे हैं, जो कि अधिकारी, कर्मचारियों और उनके परिजनों के साथ ही जनहित में भी ठीक नहीं है।
आदेश पत्र में डीएम ने कहा है कि वर्तमान में कोविड-19 का खतरा बहुत बढ़ गया है। इससे बचने के लिए गृह मंत्रालय की ओर से समय-समय पर मास्क पहनने, दो गज दूरी बनाने आदि उपाय अपनाने को प्रेरित किया जा रहा है, बावजूद इसके जिले में इसका सख्ती से पालन नहीं हो पा रहा है। नतीजतन सरकारी अधिकारी और कर्मचारी इसकी चपेट में सर्वाधिक आ रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों से इन उपायों का सख्ती से पालन करने, जरूरी होने पर ही बैठकें करने, बैठकों के दौरान खाने-पीने की चीजों से परहेज करने, कार्यालयों में किसी के भी थूकने आदि को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित करने के निर्देश दिए हैं।