Report ring desk
ऋषिकेश। जम्मू कश्मीर के बारामूला में पाक गोलाबारी में शहीद हुए बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर राकेश डोभाल को नम आंखों से विदाई दी गई। बीएसएफ के जवानों ने पूर्णानंद घाट पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया, उसके बाद अंतिम संस्कार किया गया। उनके छोटे भाई मयंक डोभाल ने मुखाग्नि दी।
मूल रूप से पौड़ी जिले के पौड़ी ब्लॉक के कंडारी गांव निवासी राकेश डोभाल (37) का पार्थिव शरीर सुबह सवा आठ बजे उनके गंगानगर स्थित घर पहुंचा। सुबह साढ़े नौ बजे उनके घर से अंतिम यात्रा शुरु हुई। इस दौरान हर चौक चौराहों पर लोग शहीद को पुष्पांजलि अर्पित करते रहे। शहीद को श्रद्धांजलि देने के लिए काफी बड़ा जनसैलाव उमड़ा।