Report ring desk
देहरादून। आने वाले दिनों में उत्तराखंड में यातायात नियम तोड़ने पर चालान कटने पर कोई पर्ची हाथ में नहीं मिलेगी । इसके बजाए मोबाइल एसएमएस, ई मेल आदि माध्यमों से चालान की जानकारी मिलेगी और इसका भुगतान भी ऑनलाइन ही होगा।
परिवहन सचिव डॉ रंजीत कुमार सिन्हा के निर्देशों के बाद विभाग में इसकी तैयारी शुरू हो गयी है। इसके तहत गुरुवार को एनआईसी के अधिकारियों के साथ बैठक हुई। बैठक में आरटीओ प्रवर्तन संदीप सैनी भी शामिल हुए। इसमें चर्चा हुई कि सचिव परिवहन के निर्देशों के तहत चालान काटने और भुगतान की पूरी प्रक्रिया को पेपरलैस किया जाना है।

एनआईसी के अधिकारियों ने इसके लिए सॉफ्टवेयर में कुछ बदलाव करने की बात कही। आरटीओ प्रवर्तन संदीप सैनी ने बताया कि अब इस बाबत सभी आरटीओ की प्रदेश स्तरीय बैठक बुलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में चालान काटने, चालान भुगतने की पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन किया जाएगा।

