Train accident

यूपी के मिर्जापुर में टे्रन हादसे में 6 लोगों की मौत, गलत दिशा में ट्रैक पार कर रहे थे लोग

खबर शेयर करें

यूपी के मिर्जापुर में टे्रन हादसे में 6 लोगों की मौत, गलत दिशा में ट्रैक पार कर रहे थे लोग

मिर्जापुर, यूपी। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में एक ट्रेन की हादसे में लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ये यात्री बुधवार सुबह कालका मेल की चपेट में आकर हादसे का शिकार हो गए। इस हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक जताया है। सीएम योगी ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेज करने के निर्देश दिए। मौके पर पहुंचे जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने शवों को रेलवे लाइन से हटवाकर किसी तरह से शिनाख्त कराया।
जानकारी के मुताबिक मिर्जापुर जिले के चुनार जंक्शन पर कुछ यात्री गोमो प्रयागराज एक्सप्रेस से उतरकर गलत दिशा में रेलवे ट्रैक को पार कर रहे थे। इसी दौरान प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर कालका-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन गुजरी। ये यात्री ट्रेन की चपेट में आ गए और बड़ी हृदय विदारक दुर्घटना हो गई। हादसे में यात्रियों के शरीर के चिथड़े उड़ गए। बताया जा रहा है कि सभी यात्री कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्ïनान कर दक्षिणांचल लौट रहे थे। लेकिन घर पहुंचने से पहले ही वे इस दुर्घटना का शिकार हो गए। हादसे के बाद स्टेशन पर हडक़ंप मच गया।मौके पर पहुंचे जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने शवों को रेलवे लाइन से हटवाकर किसी तरह से शिनाख्त कराया। हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंच पहुंची वहीं रेल प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिर्जापुर जिले के चुनार रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे का संज्ञान लेकर मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं।

इन शवों की हुई शिनाख्त

रेल दुर्घटना के शिकार हुए लोगों में सविता (28) पत्ïनी राजकुमार निवासी कमरिया थाना राजगढ़, साधना (16) पुत्री विजय शंकर बिंद, शिव कुमारी (12) पुत्री विजय शंकर, अप्पू देवी (20) पुत्री श्याम प्रसाद, सुशीला देवी (60) पत्ïनी स्व मोतीलाल निवासी महुआरी थाना पडऱी, कलावती देवी (50) पïत्नी जनार्दन यादव निवासी बसवा थाना कर्मा सोनभद्र के शवों की शिनाख्त हुई है।

kaadi ad 1 Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • Rating

Scroll to Top